नगर परिषद की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

चौमू । नगरपालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को चौमू नगर परिषद बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लालाराम गुलिया के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण से भेंटकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन में बताया कि देश की आजादी से पूर्व ही चौमू क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु तत्कालीन जनसंख्या के मद्देनजर सन 1944 में नगर पालिका का गठन किया गया था। परंतु 8 दशक व्यतीत हो जाने के उपरांत भी चौमू नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत नहीं किया गया है। जबकि वर्तमान में चौमू  की आबादी लगभग एक लाख से अधिक हो गई है एवं वार्डों की संख्या भी 45 की जा चुकी है। इतने बड़े भूभाग एवं जनसंख्या को देखते हुए चौमू नगरपालिका को आवंटित बजट कम होने के कारण क्षेत्र का आधारभूत विकास संभव नहीं हो पा रहा है।
समिति प्रवक्ता राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत होने पर आवंटित होने वाले बजट में बढ़ोतरी होगी साथ ही संसाधन एवं कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि होने से क्षेत्र में विकास कार्य को गति मिलेगी। जिससे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था  रोशनी, सड़कों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण, पार्को का निर्माण व विकास सुव्यवस्थित ढंग से हो सकेगा। 

चौमू  की वर्तमान जनसंख्या को  मध्य नजर रखते हुए समिति ने आगामी बजट 2023- 24   में चौमू नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी, शहजाद खान लोहानी, महासचिव देवराज सैनी, प्रवक्ता राजेश कुमार वर्मा, भानु प्रसाद सैनी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने