जयपुर। तारा ज्योतिष साधना केंद्र के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार (पी के. मस्त) का सम्मान किया। आचार्य ने बताया कि प्रवीण कुमार ने सभी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। लोगों को हेलमेट लगाना, ट्रैफिक नियमों का पालन करना ऐसे कई काम किए हैं जो सराहनीय है। सभी को नियमों की पालना करना चाहिए।
इनके समझाइस के तरीको से आमजन तक कायल है। प्रवीण एक मंजे हुए कवि भी है। ये लोगो को हंसी खेल में यातायात नियमों का पाठ पढ़ा देते है। आचार्य ने कहा कि इनके कार्य को देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ और बाबा श्याम से प्रार्थना है कि यह स्वस्थ रहें ऐसे ही लोगों को जागरूक करते रहे।
जयपुर जलेबी चौक ट्रैफिक अधिकारी प्रदीप सिंह शेखावत ने कहा कि मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करते समय राहगीरों व बाइक चालकों की डोर व मांझे से गर्दन कटने का अंदेशा रहता है। पंडित रविन्द्राचार्य के साथ जनता को जागरूक करने के लिए इन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को मफलर वितरित किए ताकि उनका बचाव हो सके।
रविन्द्राचार्य ने सभी से आग्रह किया है कि घर से निकलते समय हेलमेट और मफलर लगाकर निकले ताकि गर्दन कटने से बचाव मिले साथ में शशांक बंसल श्याम प्रेमी संभव सोनी, पंडित राहुल दाधीच, पंडित राकेश शास्त्री, सुनील शर्मा, मोहित अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।