चौमूं। शहर के जयपुर रोड राधास्वामी बाग स्थित ए.एन. पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय कोर्डिनेटर डॉ.के.एल कुमावत ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर (अण्डर-13) रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान के लिए पहली बार बालक वर्ग का युगल खिताब जीतकर इतिहास बना दिया। ए.एन. पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 में अध्ययनरत छात्र अंशुमन चोधरी एव अन्य जोड़ी खिलाड़ी कंदर्फ़ शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय ही नही अपितु पूरे देशभर में सफलता का परचम लहराया है।
गुरुवार को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक बलवीर सिंह चौधही ने कहा कि संस्था द्वारा स्थापित ए.एन. स्पोर्ट्स एकेडमी ने अब तक सेकडो विद्यार्थियों को अनेक खेलों में जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल हासिल करने में पूरे राजस्थान में परचम लहराया है, आगे भी विद्यार्थियों को तैयार करके इसी प्रकार इतिहास रचा जायेगा।
संस्था सचिव डॉ. सुमित्रा चौधरी एवं प्राचार्य अमरिश कुमार शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों एव कोच सुनील चौधरी का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए माला एवं साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया। एव कहा कि आज भी प्रतिभाओं कि कमी नहीं बल्कि उन्हें तराशने की ज़रूरत है ।
इस मौके पर हाल ही में सी.ए. बनें विद्यालय के छात्र रह चुके नरेन गोयनका का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।