बालिका दिवस की सार्थकता का दिया संदेश, लडकी की घोडी पर निकाली बिंदोरी




रेनवाल।  कस्बे में आज सारवान परिवार ने शादी के अवसर पर अपनी लडकी को घोडी पर बिठाकर बिंदोरी निकाल कर समाज में बालिका दिवस की सार्थकता का संदेश दिया। 

जानकारी के अनुसार नगर भाजपा एससी मोर्चा उपाध्यक्ष बंशीलाल सारवान ने अपनी पुत्री सपना की शादी में एक अच्छी पहल करते हुये समाज में एक मिसाल पेश की है। समाज में व्याप्त कुरीतियों के रुप में लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को मिटाने में कस्बे के सारवान परिवार ने लडकी की बिंदोरी को अपने घर से शुरु कर प्रमुख मार्गो से होते हुये मुख्य बाजार से निकाल लडका-लडकी के भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया है। 

बिंदोरी में लड़की के परिजन पूरे रास्ते नाचते-गाते बिंदोरी का आनंद लेते हुए चल रहे थे । बेटी की घोड़ी पर बिंदोरी के अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुये बंशीलाल सारवान ने बताया कि सदियो से चली आ रही प्रथाओ में जन्म, शिक्षा, शादी आदि सभी सामाजिक कार्यो में सिर्फ लडको को ही समाज प्राथमिकता देता है तथा लड़कियों  को एक बोझ समझ कर उनको जिम्मेदारी के बोझ तले दबाया जाता है।

उन्होंने कहा कि लडके के जन्म पर बैण्ड बजाकर खुशी व्यक्त करने वाले लोग उस समय कहाॅ चले जाते है जब उनके घर किसी लडकी का जन्म होता है। जबकी एक लडकी दो घरो को रोशन करती है। इस अवसर पर नगर भाजपा महामंत्री बनवारीलाल प्रजापत ने भी अपनी उपस्थिति देकर लडकी को आशीर्वाद दिया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट ) 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने