चौमूं। विजय आनंद स्कूल आकेड़ा चोड भट्टों की गली में "स्वच्छता ही जीवन है" पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर स्कूल निदेशक डीडी कुमावत ने बताया कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं क्योंकि गंदगी कीटाणुओं का घर होता है और जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है।
उन्होंने कहा कि हम बच्चों को शुरू से कुछ अच्छी आदतें सिखाते हैं और अपने वातावरण को साफ रखना सिखाते हैं। हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आसपास की जगहों की सफाई भी आवश्यक है।
प्रधानाचार्य अनीता चेजारा ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को भी साफ सुथरा रखें। संगोष्ठी संयोजिका मोनिका कुमावत ने बताया कि हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं विचारों की शुद्धि जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यक है हमारे आसपास की सफाई।
संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर माली राम प्रजापत, प्रियंका शर्मा, आशा कुमावत, पूनम बुनकर, काजल अग्रवाल, ज्योति शर्मा, पूनम प्रजापत, रामअवतार कुमावत आदि अध्यापक उपस्थित थे।