वेलकम पार्टी ताल 2024: प्रियांशु जांगिड मिस्टर ताल व पूजा रोहिला बनी मिस ताल; विद्यार्थी लक्ष्य पर डटकर करे तैयारी -- डॉ लक्ष्मीनारायण देवंदा




 
श्रीमाधोपुर। कस्बे के महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज वेलकम पार्टी "ताल "2024 का आयोजन धूम-धाम से किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि  डॉ लक्ष्मीनारायण देवंदा (जिला आबकारी अधिकारी, चुरू), विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्रभान (पूर्व व्याख्याता) यूपीएससी चयनित, संस्था अध्यक्षा श्रीमती पार्वती देवी, निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी, उपप्राचार्य विजेंद्र पूनियां, कला संकाय प्रभारी सुशीला देवी, आईटीआई प्राचार्य महेन्द्र यादव, एनसीसी सीटीओ सुरेश कुमार, एनएसएस प्रभारी मांगीलाल कुमावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। 

निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने आगुन्तकों का शॉल-साफा व माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए लक्ष्य पर डटे रहने की सीख दी, अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए सभी को शिक्षा, खेल एवं समाज से जुड़ने का प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। 


सहायक आचार्य जितेन्द्र सिंह दायमा एवं कैलाश बिजारणियां के सानिध्य में विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट परिणाम तथा मेरिट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को स्व.प्रताप सिंह खर्रा स्मृति योग्यता छात्रवृति से नवाजा, गया। टॉपर्स को चेक, स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सीएसआईआर नेट/जेआरएफ एवं यूजीसी नेट/जेआरफ पात्रता परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय खेल टीम में चयनित एवं विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को  भी सम्मानित किया गया। 

व्याख्याता शशिकला व नीलम शर्मा  ने बताया की कार्यक्रम में मिस्टर ताल प्रियांशु जाँगिड़ व मिस ताल पूजा रोहिला को चुना गया। राकेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। गणेश वंदना काजल शर्मा एवं कुसुम द्वारा की गई। रौनक वर्मा द्वारा हरियाणवी गाने पर शानदार प्रस्तुति दी गई। 

पंकज द्वारा मुझसे शादी करोगी गाने की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। अभिषेक द्वारा ए मेरी कॉलेज की लड़कियो गायन प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। पलक एन्ड ग्रुप द्वारा शानदार राजस्थानी नृत्य म्हारी घूमर छे नखराली प्रस्तुत किया गया। 


कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता  प्रमोद वर्मा व संजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम में म्यूजिक संचालन हरफूल सिंह यादव ने किया। विद्यार्थी एंकर पवन वर्मा, रजनीश वर्मा, नेहा तंवर, आशीष, परमवीर, एकता थे। निर्णायक मंडल में राजेश कुमार रणवां, पारू कुमारी वर्मा, विजेन्द्र खटाना थे। 

कार्यक्रम की बेस्ट परफोरमेंस छात्र वर्ग में अभिषेक को तथा छात्रा वर्ग में स्नेहा मीणा को नृत्य पर शानदार प्रस्तुति के लिये सम्मानित किया गया। समापन भाषण निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने दिया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर रोहित शर्मा, दयाराम, कमलेश वर्मा, अभिषेक कुमावत, बृजमोहन यादव, श्रवणी सैनी, ममता चौधरी, शिव प्रसाद यादव, ममता यादव, प्रदीप शर्मा, सुभाष वर्मा, संदीप रच्छोया, जितेन्द्र सामोता, धर्मपाल बिजारणियां, विजय पारीक सहित समस्त स्टाफ मौजूद था। (हरिओम कुमावत की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने