चौमूं। राष्ट्रीय नाई महासभा चौमू तहसील द्वारा ओम प्रकाश थानेदार जिलाध्यक्ष व मातादीन सेन, एडवोकेट तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी चौमूं को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें सेन समाज के कर्णधार नेता सामाजिक सरोकार से जुड़े युगपुरुष कपूरी ठाकुर जी निवासी बिहार जो दो बार बिहार सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके थे ।
वह इतनी सादगी और ईमानदारी से जीवन यापन करते थे जिसकी कोई मिसाल नहीं है। मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने कभी भी सरकारी सेवाओं का कोई उपयोग नहीं किया। जिस स्थान पर वह रहते थे वह भी एक झोपड़ी के रूप में थी। ऐसे सादगी, ईमानदार व सरल व्यक्तित्व के धनी कपूरी जी ठाकुर को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर लादूराम सेन लोरवाडा संरक्षक, ओम प्रकाश सेन थानेदार जिलाध्यक्ष, मातादीन सेन चौमूं एडवोकेट तहसील अध्यक्ष, रामलाल फौजी समाजसेवी, प्रभु दयाल सैन मलिकपुर, बाबूलाल सुलतानपुरा, चंदा लाल सेन, गोपाल लाल सेन निवाना, कैलाश सेन सिरसली, पप्पू लाल सेन चौमूं, जितेंद्र राठौर समेत कई सामाजिक बंधु उपस्थित थे। सेन समाज की मांग है कपूरी जी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाए जिसकी हम मांग करते हैं।