"उमंग" यूईएम व रोटरी महिला आजीविका निर्माण गृह व "उत्साह" यूईएम ट्रेनिंग एंड स्किल एडवांसमेंट हेल्प प्रोग्राम कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

 



चौमूं ।  उदयपुरिया मोड चौमू स्थित निजी विश्विद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम्) जयपुर द्वारा रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन व सिंगर इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में विश्विद्यालय कैंपस "गुरुकुल", सीकर रोड, उदयपुरिया मोड़ चौमू -जयपुर में आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को "उमंग" यूईएम व रोटरी महिला आजीविका निर्माण गृह व "उत्साह" यूईएम ट्रेनिंग एंड स्किल एडवांसमेंट हेल्प प्रोग्राम कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ पूर्व गवर्नर छत्तीसगढ़ शेखर दत्त- एसएम,आईएएस, पूर्व पुलिस निदेशक कपिल गर्ग, पूर्व निदेशक बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स एम एल कुमावत, टी के नाथ -पूर्व सदस्य AICTE, रोटरी क्लब जयपुर के जिला गवर्नर 2024-25 राखी गुप्ता, प्रेसिडेंट रोटरी राउंडटाउन सुनील दत्त गोयल, सिंगर इंडिया लिमिटेड की हेड HR- अल्पना सरना, यूनिवर्सिटी चांसलर प्रो डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती, प्रो बनानी चक्रबर्ती, वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी, प्रो देबाशीष मजूमदार, रजिस्ट्रार प्रो डॉ प्रदीप शर्मा, डीन प्रो डॉ अनिरुद्ध मुख़र्जी द्वारा किया गया। 

यूनिवर्सिटी उप निदेशक प्रोजेक्ट व कार्यक्रम समन्वयक संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर द्वारा सिंगर इंडिया व रोटरी क्लब के साथ 20 सिलाई मशीनो के केंद्र की स्थापना की है जिसका नाम "उमंग" रखा गया है और इसमें एक समय में 20 विद्यार्थिओं को फैशन डिज़ाइन कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी और एक दिन में 2 बैच रखे जायेंगे, और यह कम से कम 3 महीने का कोर्स होगा। आपको बता दे यह कोर्स यूनिवर्सिटी द्वारा निः शुल्क सिखाया जाएगा। 

साल्टलेक इंस्टिट्यूट के निदेशक देबाशीष मजूमदार ने बताया की "उत्साह" कार्यक्रम बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान सरकार का "मुख्यमंत्री युवा सबल योजना" के नाम से चलाया जाने वाला कार्यक्रम है जिसमे बेरोजगार युवाओ को 5 महीने की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाकर नौकरी के अवसर प्रदान किये जायेंगे। वर्तमान में यह ट्रेनिंग ग्रीन एनर्जी सेक्टर में दी जा रही है और भविष्य में अन्य सेक्टर में भी चालू करने के लिए प्रयासरत है।    

पूर्व गवर्नर छत्तीसगढ़ शेखर दत्त ने बताया की महिलाएं फैशन डिज़ाइन का कोर्स सीखकर अपने परिवार का पालन पोषण करने में मददगार होगी। पूर्व पुलिस निदेशक कपिल गर्ग ने महिलाओं को कहा की इस कोर्स को सीखकर आपको व्यापार के रूप में स्थापित करना होगा जिससे अन्य लोगो को भी रोजगार मिल सके। 

पूर्व निदेशक बॉर्डर सिक्योरिटी फार्स एम एल कुमावत ने भी बच्चों को मोटीवेट किया और कहा की अनुभव बेकार नहीं जाता ये आपके लिए संजीवनी साबित होगा,  टी के नाथ -पूर्व सदस्य AICTE , रोटरी क्लब जयपुर के जिला गवर्नर 2024-25 राखी गुप्ता ने भी यूनिवर्सिटी द्वारा चलायी जा रही इस मुहीम की तारीफ की और कहा की यूनिवर्सिटी वास्तव में समाज सेवा की और एक अच्छा कदम उठाने जा रही है।  

प्रेसिडेंट रोटरी राउंडटाउन सुनील दत्त गोयल ने सेंटर को 100 मशीनो के साथ बड़ा सेंटर स्थापित करने के लिए रोटरी की और से पूरी मदद कारण का भरोसा दिलाया और कहा की रोटरी के माध्यम से आपके कमर्शियल उत्पादन को मार्केट तक पहुंचाने में भरपूर मदद का भरोसा दिलाया।  

सिंगर इंडिया लिमिटेड की हेड HR ने भी संपूर्ण मदद का भरोसा दिलाया और कहा की बच्चों को 3 महीने और 6 महीने का कोर्स करने के बाद रोजगार की बहुत सारी सम्भावनाये है। यूनिवर्सिटी चांसलर प्रो डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती ने "हम होंगे कामयाब" नारे के साथ बच्चों को मोटीवेट किया। वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और कहा की यूनिवर्सिटी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेगी।  

कार्यक्रम में विश्विद्यालय के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ साथ एडमिशन से आशुतोष गौतम व एडमिशन टीम के सदस्य, प्रो मृणाल सरकार, प्रो स्नेहलता ढाका, डॉ मुकेश, शोभा शर्मा, विजय कुमार, शंकर सिंह, राजा सरकार, सचिन पांडे, यूनिवर्सिटी स्टाफ के सदस्य, शिक्षकगण व विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने