निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में 423 मरीज लाभान्वित हुए

 



चौमूं। एमजेएफ ग्रुप के चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी के सानिध्य में बुधवार को चौमूं विधानसभा के ग्राम ढोढसर में  निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को लेकर बुजुर्ग  ग्रामीणों गणेश, सीताराम, घनश्याम, महेश, सुरेश ने कहा की हम कैलाश राज सैनी को शिविर लगाने के लिए धन्यवाद देते है जिन्होंने बुजुर्गो के लिए यह शिविर आयोजित किया। 

ग्रामीण महिलाओं  मुन्नी देवी, दाफा देवी, संगीता, सरिता ने बताया कि कैलाश राज  गांव में निशुल्क शिविर लगार मरीजों की सेवा कर धर्मार्थ का काम कर रहे है। 

कांग्रेस ब्लाक महासचिव दारा सिंह यादव ने बताया कि कैलाश राज सैनी के सानिध्य में चौमूं और आमेर विधानसभा मे  विगत 8 वर्षों से  ग्राम पंचायतो के गांव गांव ढाणी ढाणी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। 

शिविर में हजारों की तादाद में रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर प्रभारी डॉ सचिन मित्तल ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मिर्गी रोग, मौसमी बीमारियो, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियो का पंचकर्म विधि से इलाज किया गया।  

चिकित्सा शिविर में डॉ. उज्वला, डॉ. सुदेश ,  डॉ. प्रशांत,  डॉ. प्रतिभा,  इंटर्न डॉ पूनम रव्यालिया, डॉ. निमिता शर्मा, डॉ. राहुल चौधरी, डॉ. अंकिता यादव व कंपाउंडर जितेंद्र वर्मा ने मरीजो को परामर्श देकर निःशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में करीब 423 मरीज लाभांवित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने