स्वप्रेरणा लेते हुये रेनवाल के गंगासिंह चौहान ने की आंखे दान, दो लोगो के जीवन में लाएगी नया सवेरा

रेनवाल। मेडिकल सेवा से जुडे कस्बे के 47 वर्षीय गंगासिंह चौहान ने स्वप्रेरणा लेते हुये अपनी आंखे दान की है। पुत्र देवेन्द्रसिंह ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि पिता गंगासिंह चौहान को 8 दिन पूर्व छत से गिरने से घायल अवस्था में जयपुर एस एम एस हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जयपुर में चले ईलाज के दौरान स्वप्रेरणा लेते हुये पिता गंगासिंह चौहान ने आंखे दान करने की अपनी प्रबल ईच्छा एवं भावना परिवार के सामने रखी।

जयपुर में ईलाज के भरसक प्रयास के बावजूद वो जीवन की जंग हार गये और एक दिन पूर्व दिनांक 18 फरवरी को उनका देहांत हो गया। परिवार के सभी सदस्यो ने उनकी भावना एवं अंतिम ईच्छा का ध्यान रखते हुये उनकी आंखे दान कर दो लोगो को जीवन देने का पुण्य का कार्य किया है। 

गौरतलब है की रेनवाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले 20 वर्षो से मेडीकल सेवा में संविदाकर्मी के रुप में कार्यरत  वार्ड बाॅय गंगासिह चौहान अपने पिता स्व नंदसिंह चौहान की तरह समाजसेवा से हमेशा जुडे रहे।
उनके इस नैत्रदान के फैसले में पत्नि लाड कंवर,दोनो पुत्र देवेन्द्रसिंह एवं सूरजसिंह सहित पूरे परिवार ने साथ देते हुये आई बैंक सोसायटी आॅफ राजस्थान,जयपुर में आंखे दान की। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने