जयपुर। निम्स अस्पताल जयपुर में आज वीरांगना सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन अस्पताल के निदेशक और डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन जयपुर राजस्थान के अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह द्वारा किया गया,उन्होंने बताया की देश के सच्चे सपूत जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए उनकी वीरांगनाओं का सम्मान करना ही देश के शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर निम्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो संजीव त्रिपाठी ने बताया की देश के लिए शहादत देने वाले इन वीर जवानों का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता, हर नागरिक का कर्त्तव्य है की इन देश के शहीदों के परिवार जन का हम अपने निजी स्तर पर भी सहायता करे।
वही डायरेक्टर मनीषा चौधरी ने शाहिद के परिवार जन की हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। निम्स अस्पताल से ओ. एस. डी. दिनेश भार्गव एवम पी. आर. ओ. विष्णु कुमार ने आयोजन समिति के सदस्यों का स्वागत किया।आयोजन समिति से
कप्तान चौधरी ने बताया की वीरांगना सम्मान समोरह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 1 मार्च को शाहपुरा के महाराजा गार्डन में किया जाएगा। इस मौके पर अमित पलसानिया,शंकर गड़वाल,जितेंद्र चौधरी एवम उनकी टीम के काफी सदस्य मौजूद रहे।