चौमूं। भारतीय किसान संघ प्रतापपुरा इकाई की मासिक बैठक प्रभुदयाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों की फसलों में हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर सरकार से तुरंत मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
पेयजल की किल्लत को देखते हुए व भूजल नीचे चले जाने के कारण कृषि सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए तुरंत नदियों को जोड़ने का कार्य क्रियान्वित करने की मांग की गई।
आज की मीटिंग में प्रांत महामंत्री ड़ा सांवर मल सोलेट ने बताया की हर माह की एक तारीख़ को प्रत्येक ग्राम समिति की बैठक कर किसानो की समस्याओं को उठाना है।
मीटिंग में तहसील अध्यक्ष गोपाल बागड़ा, मुंडोता तहसील अध्यक्ष देवराज सिंह , ईकाई अध्यक्ष सुंड़ाराम यादव, मंत्री बाबुलाल यादव, रामपुरा तहसील कार्यकारिणी सदस्य सांवर शर्मा, कजोड यादव, लालाराम ढाका, जगदीश, ग्यारसीलाल, रामकुमार आदि उपस्थित थे।