दीप यज्ञ का हुआ आयोजन, प्रज्ञा गीत से कार्यक्रम की हुई शुरुवात




चौमूं। सिरस्वा की ढाणी शिव मंदिर कालाडेरा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान चौमूं की ओर से दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें ढाणी के समस्त लोगों ने भाग लिया। 

इस दौरान सभी माताओ और बहनों ने अपने-अपने घरों से पांच- पांच दीपक लाकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गायत्री परिवार के प्रतिनिधि के रूप में लोकेंद्र सिंह बिजावत ने प्रज्ञा गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। साथ ही राजकुमार शर्मा ने परमपूज्य गुरुदेव के ओजस्वी विचारो को जन जन तक पहुंचने का कार्य किया। 

सभी परिजनों ने संस्कार निर्माण, व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण और समाज निर्माण के संकल्प सूत्रों को आत्मसात कर अपनी बुराइयों को छोड़कर अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प लिया। पंचतत्वों के पूजन के साथ ही बहिन हेमलता कुमावत पुत्री कजोड़मल कुमावत का जन्मदिवस मनाया गया। 

मंच का संचालन जितेंद्र सिंह , रमेश राजपाल , रामबाबू सैन ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने