चौमूं। ग्राम पंचायत मोरीजा के ग्राम भोजलावा में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के अथक प्रयासों से जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर द्वारा स्वीकृत भोजलावा से पंवारो की ढाणी होते हुए रावली कोटी व नई कोठी सड़क तक का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सैनी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सरपंच मंगल चंद सैनी, पूर्व सरपंच कालूराम सांखला, सूरज पंवार, जगदीश सांखला, देवाराम सैनी, गोपाल लाल सैनी, बद्री पंवार, दानाराम सैनी, कालूराम पंवार, छोटूराम सैनी, तेजपाल सैनी, ओम पंवार, तुलसीराम पंवार, वार्ड पंच कन्हैया लाल सैनी, दिनेश पंवार,
कजोड़ मल पंवार, मुकेश सैनी, रामबाबू सांखला, मोटू पंवार, सुनील सैनी, मनीष सैनी, विकास सैनी, विनोद पंवार व बाबूलाल बागड़ी सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।