चौमूं। शहर के केशव नगर, वार्ड नंबर 11 स्थित सुंदरकांड मंडल चौमूं के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया।
सुंदरकांड मंडल द्वारा सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन 18 मार्च को रात्रि 8:15 बजे से किया जाएगा।पोस्टर विमोचन में बाबूलाल यादव पार्षद , प्रहलाद टेलर, राधेश्याम विजयवर्गीय, अर्जुन यादव, धीरज जैन, लाल चंद जैन, मनोज जैन, फूलचंद लखेरा, दयाल चौधरी, राम बाबू सेन, सुरेश नडवाडिया, प्रकाश चंद खंडेलवाल, जोधराज कुमावत, प्रकाश व्यास, केवल किशन सिंधी, विजय जैन, महेंद्र लखेरा, मुकेश सोनी, लोकेश विजयवर्गीय एडवोकेट, खुश राज टेलर, कपिल सोनी, विजय टेलर, जुगल विजय, पवन टेलर आदि उपस्थित रहे।