कोटा कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में रेनवाल की बहु सुमन डोडवाडिया को मिला गोल्ड मैडल, राज्यपाल ने गोल्ड मैडल देकर किया सम्मानित, डोडवाडिया परिवार ने बहु को बेटी मानकर उच्च शिक्षा के लिऐ किया प्रेरित

 



रेनवाल । कस्बे की बहु के रुप में सुमन डोडवाडिया ने आज कस्बे का मान बढाते हुये कोटा कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में  गोल्ड मैडल प्राप्त किया है।कोटा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में आज राज्य के राज्यपाल कलराजसिंह मिश्र ने सुमन डोडवाडिया को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया। 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चौखाराम डोडवाडिया के छोटे भाई गोपाललाल की बहु सुमन डोडवाडिया शुरु से ही पढाई में अव्वल रही है। उसकी इसी रुचि को देखते हुये चाचा ससुर भीवाराम डोडवाडिया ने समाज में उदाहरण पेश कर शादी बाद भी बहु की पढाई अनवरत रखते हुये बहु को बेटी के रुप में आगे बढने का एक अवसर देकर उच्च शिक्षा के लिऐ प्रेरित किया। 

इस फैसले में पति सुरेन्द्र जो स्वयं भी सीए है उन्होने भी सहयोग प्रदान किया। आज उसी प्रेरणा एवं हौसला अफजाई से गोल्ड मैडल प्राप्त कर रेनवाल की बहु ने रेनवाल का मान बढाया है। धोलपुर,झालावाड एवं कोटा से पढाई करते हुये अब सुमन देवी पीएचडी कर प्रोफेसर बन कर गांवो में शिक्षा की हो रही कमी को दूर करना चाहती है।जिससे गांवो की प्रतिभाऐ विशेषकर महिलाओ को आगे आने की प्रेरणा मिलती रहे।

गोल्ड मैडल मिलने की खुशी को साझा करते हुये सुमन डोडवाडिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुराल पक्ष के सभी लोगो विशेषकर महिला सदस्यो के द्वारा दिये गये विशेष सहयोग एवं उनकी प्रेरणा को दिया।सन 2017 में शादी होने के बाद से आज तक हमेशा आगे बढने में सहयोग करते रहे।

इसी प्रकार पीहर भगवानपुरा में रहने वाले दादाजी मांगुराम जाखड की ईच्छा एवं प्रेरणा ने भी हमेशा आगे बढने में सहयोग किया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने