रेनवाल ।शहर के गढ़ बाजार स्थित गौड़ भवन में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी 19 मार्च को विधाधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया ।
ब्राह्मण समाज के युवा सदस्य प्रिंस तिवाड़ी ने बताया कि 19 मार्च को विप्र सेना के सानिध्य में राष्ट्रीय स्तर पर ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे भारत देश के कोने कोने से विप्र बन्धु सम्मलित हो रहे हैं । महापंचायत का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगो का जुड़ाव तथा विप्र समाज का उत्थान होना है।
किशनगढ़ रेनवाल से अनेको विप्र संघठन तथा विप्र समाज के लोग महापंचायत का हिस्सा बनेंगें । इस विषय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया ।
इस अवसर पर रामगोपाल पारीक,रमेश शर्मा, कैलाश व्यास,पुरषोतम शर्मा,रामावतार तिवाड़ी,गौरी शंकर शर्मा, शंकर मिश्रा, श्याम सुंदर शर्मा, जगदीश शर्मा, पार्षद नितिन शर्मा, पार्षद राजू तिवाड़ी,योगेंद्र मिश्रा ,मनीष दाधीच, प्रकाशचन्द शर्मा, जुगलकिशोर शुक्ला,ऋषि दाधीच,डॉक्टर कैलाश पारीक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उमा शर्मा, रेखा त्रिपाठी,जानकी शर्मा सहित कई मातृ शक्ति भी मौजूद रही । (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )