रेनवाल। श्री शिवभक्त प्रदोष संघ द्वारा आयोजित सवा लक्ष पार्थिव शिवलिंग पूजा का ऐतिहासिक कार्यक्रम आज विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
कस्बे के घासी सागर में स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में 151 जोडो के द्वारा महारूद्राभिषेक के साथ विधि विधान से विश्व कल्याण के लिऐ भगवान शिव की सामूहिक महाआरती की गई। श्री शिवभक्त प्रदोष संघ के सदस्य शरद तोतला के अनुसार पुरुषोत्तम अधिक मास के रुप में शिव भक्ति की उपासना का एक बडा महत्व रहता है।
इसी उद्देश्य के लिऐ कस्बे में पहली बार यह आयोजन हुआ है।एक दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य आचार्य पण्डित महेन्द्र जोशी के सानिध्य में 151 जोडो ने विधि विधान के साथ शंकर भगवान की अनन्य भक्ति करते हुये सवा लक्ष पार्थिव शिव की पूजा कर महाअभिषेक किया। 
मंदिर में महाआरती के बाद प्रसादी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सैकडो भक्तो ने भी शिव पूजा में सहयोग दिया।मुख्य आचार्य पण्डित महेन्द्र जोशी ने शिव भक्ति के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया की यह कार्यक्रम रेनवाल सहित आस-पास के क्षेत्र में पहली बार हुआ है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रेवासा पीठाधीश्वर डाॅ राघवाचार्यजी, बडे मंदिर महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोर शरण महाराज, नाथ सम्प्रदाय जयपुर के महाराज भावनाथ महाराज सहित उपस्थित सभी संतो ने अपना आशीर्वचन देते हुये रेनवाल की भक्तिमय भावना की तारीफ की एवं आयोजक टीम का  आभार जताया।
मुख्य आचार्य पण्डित महेंद्र जोशी (मोनू) के सानिध में पण्डित जितेंद्र जोशी,पण्डित चिरंजीलाल शास्त्री ,पण्डित राजकुमार शास्त्री,पण्डित अनुराग, पण्डित अशोक शर्मा सहित 51 विद्वान पण्डितो की टीम ने धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाया।
पिछले तीन दिन से कस्बे में हो रही तेज बारिस में व्यवस्थाओ को लेकर कार्यकर्ताओ की पुरी टीम को कडी मेहनत करनी पडी।बडी संख्या में महिलाओ ने भी पार्थिव शिवलिंग निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया। 
पूर्व पुलिस महानिदेशक हरिप्रसाद शर्मा, गिरधारीलाल शर्मा, पूर्व न्यायाधीश बृजेश डांगरा,पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल, युवा समाजसेवी राजेश ककरालिया सहित गणमान्य ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। 
इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, आयोजन टीम के सदस्य अमरचंद जोगीदास, महेश मालपानी, महेश परवाल, सत्यनारायण शर्मा, हरिओम पटवा, संजय खुटेटा, शरद तोतला के साथ राजेश मालपानी, खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोपाल जोगीदास, हेमंत पटवा, गिरीराज पटवा, राजेश रावत, रमाकांत तोतला, मनोज अग्रवाल, नवल तोतला,माहेश्वरी महिला मण्डल की मंत्री सरिता तोषनीवाल, सांस्कृतिक मंत्री रेणु जाखोटिया, ऋतु तोतला, लता मालपानी, चंदा तोतला सहित सैकडो कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाऐ देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)