चौमूं । शहर के राधाबाग कॉलोनी में स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान चौमूं पर गुरुप्रेरणा सत्संग मंडल की ओर से भव्य सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें सीताराम राधेश्याम का गुणगान एवं सभी भक्तजनों द्वारा भजनों का गायन किया गया। सत्संग में शहर के सभी वरिष्ठ जनों एवं माताओं बहनों ने भाग लिया। राम दरबार की सुंदर झांकी भी सजाई गई।
कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार चोमू के कार्यकर्ता द्वारा मिशन की गतिविधियों के बारे में बताया तथा शांतिकुंज हरिद्वार से चलाए जा रहे अभियान "सद्ज्ञान व सद्ग्रंथ "की स्थापना की स्थापना के बारे में बताया जिसमें घरों - घरों में वेद ग्रंथ की स्थापना की जाएगी।
इस वर्ष भी शांतिकुंज हरिद्वार के लिए गेहूं का ट्रक 2 अगस्त 2023 को रवाना किया जाएगा जिसकी जानकारी से सबको अवगत कराया । वर्ष 2026 तक परम वंदनीय माता जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके लिए सब को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान पवन माहेश्वरी, शिव प्रसाद माहेश्वरी,कमल कुमार खटोड़,राधेश्याम जांगिड़,ओमप्रकाश माधणी, रामावतार शर्मा , एड. जितेंद्र सिंह बिजावत,राजकुमार शर्मा,रामधन टाक, मदनलाल विजयवर्गीय,रामबाबू सैन, मालचंद बुनकर एवं परिव्राजक दयाराम राजपाल अन्य परिजन सभी उपस्थित थे।