मासिक चक्र से न रहो अंजान, करो स्त्री शक्ति पर अभिमान


चौमूं । आज उम्मीद चैरिटेबल संस्था के आयाम नारी शक्ति संस्था के तत्वाधान में कच्ची बस्तियों में जाकर नारी शक्ति के सम्मान में आज संस्था  ने महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बीड़ा उठाया और कच्ची बस्तियों की महिलाओं को जागरूकता की कमी होने के कारण जागरूक करते हुए महामारी के इस कुदरती उपहार का सम्मान करते हुए आज चौमूं की कच्ची बस्तियों में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जाकर महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए और धर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि जागरूकता की कमी होने के कारण महिलाएं महामारी के दौरान गंदे कपड़ों का इस्तेमाल करती है और संक्रमण सहित अनेक बीमारियों के चपेट में आ जाती है।

फंगल इंफेक्शन और यूरिन संक्रमण के विकास के जोखिम को कम करने के लिए मासिक धर्म पीरियडस  के दौरान सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल किया जाना फायदेमंद होता है, सेनेटरी नैपकिन या पेड़ महिलाओं को पीरियडस के दौरान सुरक्षा का अनुभव कराता है जिसके कारण वह मासिक धर्म से भी बाहर जा सकती है और कामकाज में अपना सहयोग प्रदान कर सकती है। 

इसके अलावा भी सेनेटरी पैड के अनेक प्रकार के फायदे हैं और कई प्रकार के संक्रमण को रोकने में फायदेमंद रहता है, इस मौके पर राजेश गोरा, रविंद्र शर्मा, समीर चौधरी,उमेश योगी,विनोद राणा, दुष्यंत वशिष्ठ, नितिन सेन, हितेश चौहान आदि संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने