रेनवाल। शिव शक्ति दल के तत्वाधान में सोमवार को डाक कांवड़िए फर्राटा भरते नजर आए। इस दौरान चहूं और माहौल शिवमय बना रहा। 
सुपर फास्ट कावड़ यात्रा के रेनवाल के मुख्य बाजार से गुजरने पर देखने के लिए जगह-जगह श्रद्धालु भी मौजूद रहे। शहर में सोमवार को पहली बार आई डाक कावड़ को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ था।  
शिव शक्ति दल के प्रमुख कार्यकर्ता सुरज सिंह व गोविन्द सरोज, दिनेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मालेश्वर धाम (सामोद, चौमू) से सुबह 6:15 पर सुपर फास्ट कावड़ यात्रा रवाना हुई। जिसका रेनवाल आगमन का समय 12:15 था परंतु कावड़ियों की फुर्ती इतनी जबरदस्त थी कि अपने समय से एक घंटा पहले पहुंचकर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। 
65 किलोमीटर की इस कावड़ यात्रा में कावड़ियो ने महज 5 घंटे में यात्रा को पूर्ण कर लिया। इसके बाद कावड़ियाओ ने मस्त महादेव स्थित भोलेनाथ पर मालेश्वर से लाए जल को चढ़ाकर भोलेनाथ से प्रार्थना की।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)