विकास पब्लिक स्कूल की एजुकेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव, पौधे लगाकर प्रवेशोत्सव को ग्रीन डे के रुप में मनाया

 



रेनवाल। कस्बे में विकास पब्लिक स्कूल की एजुकेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों  ने विद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक जगह में नये पौधे लगाकर अपने प्रवेशोत्सव को ग्रीन डे के रुप में मनाया गया ।

अंग्रेजी माध्यम के संस्था प्रधान मानसिंह खंगारोत एवं रविशंकर शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रवेशोत्सव के अंतर्गत नर्सरी, एलकेजी और एचकेजी के बच्चों को ग्रीन कलर से इंटरव्यूज करवाया गया। फर्स्ट टू फिफ्थ तक के बच्चों को ट्री प्लांटेशन पद्धति एवं एनवायरमेंट के बारे में समझाते हुए प्रत्येक बच्चो के द्वारा एक एक पौधा लगाया गया  जिसमें मुख्यतः नीम, बरगद, पीपल, अशोक इत्यादि के अनेकों प्रकार के पौधे तहसील कार्यालय के पास स्थित नवरत्न बालाजी मंदिर में लगाए गए। 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर कन्हैया लाल सोनी, नरेंद्र जैन, रतन तोतला, संतोष भातरा, विद्यालय स्टाफ के संगीता मिश्रा, टीना कुमावत, खुशबू कुमावत, प्रिया जांगिड़, सृष्टि, साक्षी, शिवम तिवारी सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।  (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने