रेनवाल । कस्बे के नगरपालिका क्षैत्र में मोरी दरवाजे के पास स्थित निर्माणीधीन पार्क में आज स्वतंत्रता दिवस पर 111 फीट ऊचे राष्ट्रीय तिरंगे झण्डे का प्रथम झण्डारोहण कार्यक्रम हुआ। जयपुर ग्रामीण के सबसे पहले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बडे मंदिर के महंत डाॅ.जुगलकिशोर शरण महाराज, नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, उपाध्यक्ष छीतरमल परेवा, अधिशाषी अधिकारी वर्षा चौधरी सहित नगरपालिका मण्डल के वार्ड पार्षदगण, सैनिक वैलफैयर सोसायटी के सदस्यगण, शिक्षण-संस्थानो के संस्थाप्रधान, बडी संख्या में बच्चे, आम जनता ने अपनी गरीमापूर्ण उपस्थिती देते हुए कार्यक्रम के साक्षी बने।
इस अवसर पर पालिका मण्डल द्वारा वरिष्ठजनो एवं विशिष्टजनो का भी तिरंगा दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया।स्कुली बच्चो द्वारा सलामी परेड,देशभक्ति गाने,प्रस्तुतियाॅ,कविताऐ भी पेश की गई।
इस अवसर पार्क समिति एवं स्थानीय वार्ड वासीओ द्वारा पालिकाध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा शाल एवं साफा से सम्मान करते हुये आभार भी व्यक्त किया गया।लगभग दो घण्टे चले ऐतिहासिक कार्यक्रम में बडे मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोरजी महाराज, नगरपालिका अध्यक्ष अमितजी ओसवाल, उपाध्यक्ष छीतरमलजी परेवा,
अधिशाषी अधिकारी वर्षा चौधरी के साथ व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश मुण्डोतिया, फुलेरा युथ कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बा़ंगडवा, सैनिक वैलफेयर सोसायटी के गोविन्दसिंह राठौड, सलाऊद्दीन कायमखानी, जगनसिंह ताकर, मालीराम सेपट, मोहन सेपट सहित सभी पूर्व सैनिक,
मोडर्न सी सै स्कूल एवं एकेडमी के संस्थाप्रधान बलवीरसिंह राठौड, दौलतसिंह खंगारोत,ब्लोसम स्कूल के इंजिनियर जाकिर निर्बाण, वार्ड पार्षद ईसाक मोहम्मद भाया तेली, धर्मेन्द्र चौधरी, शाहिद गौरी, महेन्द्रसिंह सुल्तानिया, शंकर सोनी, सलमु कुरैशी, पूर्व वार्ड पार्षद रमजान तेली, समाजसेवी यासिन सोलंकी, सत्तार कायमखानी, राधाकिशन जाखोटिया, गिरधारी जाखोटिया, सद्दीक सोलंकी, बाबुलाल चौहान, कैलाश गंगवाल, सत्यनारायण शर्मा, स्वरुपचंद जैन, छोटु भाई कुरैशी, आलमगीर पंवार, जमील बिसायती, डाॅ.नबाब अली, विष्णु जाखोटिया, तैयब निर्वाण सहित बडी संख्या में सैकडो ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक तैयब निर्वाण ने किया।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)