रेनवाल। कस्बे के इतिहास में कल दिनांक 15 अगस्त को एक ऐतिहासिक पल जुडने वाला है।कस्बे के मौरी दरवाजे के पास स्थित निर्माणाधीन पार्क में दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 111 फीट ऊचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का शुभारम्भ होने वाला है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया की रेनवाल में लगने वाले 111 फीट ऊचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रथम शुभारम्भ कार्यक्रम को लेकर नगरपालिका मण्डल द्वारा व्यापक तैयारीया की जा रही है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिऐ पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने आम जनता से अपील भी की है।कस्बे के मध्य स्थित निर्माणीधीन पार्क में झूले,सैल्फी पोईन्ट,फुव्वारे,पैदल मार्ग,बडे छायादार पेड तथा घास आदि लगने से पार्क अब धीरे-धीरे विकसित होता नजर आ रहा है।
बडी संख्या में आम जनता भी सुबह-शाम पार्क में घुमने के लिऐ आना शुरु हो चुकी है।अब पार्क में 111 फीट ऊचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगने से देशभक्ति की भावना भी जगेगी एवं पार्क की सुन्दरता को भी बढायेगी। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )