‌‍ विवेकानंद डिफेन्स एण्ड कोचिंग क्लासेज का शुभारम्भ आज 21 अगस्त से

रेनवाल। कस्बे के किसान शिव मंदिर के पास दिनांक 21 अगस्त से विवेकानंद डिफेन्स एण्ड कोचिंग क्लासेज का शुभारम्भ हो रहा है। 

भारतीय सेना एवं पुलिस सेवा में भर्ती की तैयारी को लेकर गांवो में अच्छी शिक्षा मिले इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर रेनवाल कस्बे में विवेकानंद डिफेन्स एण्ड कोचिंग क्लासेज एवं लाईब्रेरी शुरु की जा रही है।संस्था संचालक गजेन्द्र कुमावत मारोठिया एवं अमित महरडा ने बताया की शुभारम्भ प्रातः 10.15 बजे बडे मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोर शरण महाराज के करकमलो से होगा।  

इस अवसर पर अतिथिगणो में पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल,व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, राजेंद्र प्रसाद रिंगस्या, हीरा लाल महरडा, रमेश जी यादव राजधानी फाउंडा ,सैनिक वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगण सहित कस्बे के कई गणमाण्य जन उपस्थित रहेगे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने