जिला बनाने की मांग को लेकर आमसभा, एसडीएम कार्यालय तक निकाली विशाल रैली




श्रीमाधोपुर। कस्बे में सोमवार को सीकर बाजार में संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक विशाल सभा का आयोजन हुआ। श्रीमाधोपुर शहर को जिला बनाने की मांग को लेकर आयोजित आमसभा को विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी नगर पालिका पार्षद संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित अन्य प्रबुद्ध जन लोगों ने संबोधित किया। 

शहर को हर दृष्टिकोण से जिले के मापदंड को पूरा करने की बात कही। सरकार तथा नवीन जिला गठन उच्च स्तरीय कमेटी का ध्यान आकर्षित करने को लेकर आज संघर्ष समिति के नेतृत्व में आयोजित आमसभा में जिला बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने आवाज को बुलंद किया और कहा कि श्रीमाधोपुर शहर की जन जन की एक ही पुकार श्रीमाधोपुर को जिला बनाओ जिला बनाओ। 

सभा के उपरांत सीकर बाजार से संघर्ष समिति के बैनर तले हाथों में तख्तियां लेकर एसडीएम कार्यालय तक मुख्य बाजार से होते हुए रैली निकाली। रैली में पुरजोर से श्रीमाधोपुर शहर को जिला बनाने की मांग उठाई। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ को राम लुभाया नवीन जिला गठन उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। 



वही संघर्ष समिति के पदाधिकारी को कहना था कि जिला बनाने की सभी शर्तों को आज श्रीमाधोपुर शहर पूरा करता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी भी वर्तमान में 7 से 8 जिले बनाए जाने प्रस्तावित हैं उसमें श्रीमाधोपुर शहर को शामिल कर जिला घोषित करने की मांग की है। 

इस दौरान देवेंद्र पारीक,विष्णु मिश्रा,श्याम भादुका,नरेंद्र सोनी आशुतोष कुमावत,सतीश खुटेटा, राहुल शर्मा केसरी नंदन अग्रवाल,महेंद्र देगडा,श्रवण आचार्य, विनेश सैनी,रविन्द्र ओसवाल,निरजंन कयाल सहित संघर्ष समिति के सदस्य एवं नगरपालिका व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से प्रबुद्धजन एवं युवां मौजूद रहें।

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर... 




 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने