रेनवाल। के माहेश्वरी भवन में आयोजित गौ सेवार्थ कथा नानी बाई रो मायरो एवं श्री गोपाल महायज्ञ का आज विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी महाराज विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय नागौर एवं आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री के पावन सानिध्य में 9:15 बजे किसान शिव मंदिर में पूजन अर्चन हुआ।
उसके बाद कथावाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास के सानिध्य में विशाल कलश यात्रा निकली जिसमें हाथी, घोड़े, बैंड डीजे, रथ, मनोरम झांकीया यथा राम दरबार की झांकी, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ की सुंदर झांकियां सजाई गई। इस विशाल कलश यात्रा में 2100 सो महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।
राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास संगीतमय में नानी बाई रो मायरो प्रथम दिवस की कथा में शास्त्री जी ने नानी बाई रो मायरो की कथा का रसपान कराया ।कथा के द्वारा नरसी चरित्र का दर्शन कराया जायेगा। मेरा सांवरा दिल से बुला के देख भजन गाकर भक्तों को भावविभोर किया। कथा विराम के बाद माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।
निम्स हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ पंकज तोमर ने गौ सेवार्थ गो मित्र मंडली रेनवाल को एंबुलेंस देने की घोषणा की एवं श्री गोपाल गौशाला को समाजसेवी गिरधर सुल्तानिया ने गौ माता की सेवा के लिए एक चारे की गाड़ी भेंट की। चंद्र प्रकाश शास्त्री ने अपना जीवन गौ माता के चरणों में समर्पित कर रखा है। गौ सेवार्थ भारत के 28 राज्यों में गौ माता की सेवा के लिए एंबुलेंस भेट का लक्ष्य बना रखा है।
इस अवसर पर मुख्य यजमान के रुप में गोरी शंकर शर्मा,महेश मालपानी,खेमचंद भंवरिया,राधेश्याम जाखोटिया,सर्वोत्तम पब्लिक स्कुल के निदेशक राम गोपाल पारीक ,ओम प्रकाश भार्गव, समाजसेवी शिवजी राम कुमावत, गौतम सोनी,ग्यारसी लाल प्रजापत,अनिल अग्रवाल,गोपाल अजमेरा,मोडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक बलबीर सिंह राठौड,दौलत सिंह खंगारोत,
माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक असावा,मंत्री लक्ष्मीकांत तोतला,राजेश रावत,गोपाल शर्मा,राकेश शर्मा,योगेंद्र सिंह शेखावत,रामनारायण कुमावत,मदन कुमावत,रामनारायण किसान,जय नारायण,वीरेंद्र दाधीच,गौ मित्र मंडली समिति के सभी गौ सेवक उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )