चौमूं। भाजपा युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में चल रही हर घर तिरंगा यात्रा आज चौथे दिन ऊंट गाड़ियों व सैकड़ों वाहनों के साथ सभी गांवों में निकाली गई।
चौथे दिन की यात्रा धोबलाई, इटावा, उदयपुरिया, हाड़ोता, भोपावास व सामोद पहुंची जहां पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। युवा नेता शंकर गोरा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य हमारे देश के शहीद जवानों के परिवारजनों को संबल प्रदान करना व देश के जवानों की हौसला अफजाई करना है जो हमारे देश की सरहदों पर रक्षा कर रहे है।
यात्रा में भोपावास में युवाओं ने सैकड़ों मोटरसाइकिलो के साथ रैली निकाली। वही सामोद में ऊँट गाड़ियों के साथ घर-घर तिरंगा वितरण किया गया। युवाओं ने भारत माता के जयकारो से आसपास के क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं व स्थानीय लोगों ने सभी गांवों में घर घर तिरंगा वितरण किया।
स्थानीय लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान यात्रा का बहुत ही जोर शोर से भव्य स्वागत किया। यात्रा में युवाओं ने भी जोश व उत्साह के साथ भाग लिया।
शंकर गोरा ने सभी लोगों से निवेदन किया कि 14 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे चौमूं गढ़ गणेश जी मंदिर से विशाल तिरंगा रैली शुरू होकर चौमूं नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरेगी। हमारे देश के सैनिकों का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी इसमें हिस्सा ले ।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मोहन बराला, पूर्व सरपंच भगवान यादव, डेयरी अध्यक्ष मोहन रेवादा, जय पलसानिया, जोगेंद्र सिंह, कृष्ण गोशाला सचिव रघुवीर सिंह, महेंद्र बाज्या, अनिल, लालू जांगिड़, कजोड़ दायमा, जगदीश बाज्या, ओम डागर, भवानीपुरी महाराज, अंकित गुर्जर, ओमप्रकाश कुमावत, मालीराम गुर्जर, पप्पू चौधरी, नवीन शर्मा, नानू जेरी, सरपंच अनिल शेरावत , दामोदर शेरावत,
गज्जू, पवन रूंडला, अरुण बर्रा, मुकेश गुर्जर, जितेंद्र योगी, सुभाष रुंडला, कुंजबिहारी अग्रवाल, ओमप्रकाश जांगिड़, राजेश यादव, रतन प्रजापत, रामू डागर, अर्जुन शेरावत, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा,
गोपाल शेरावत, बाबूलाल शेरावत, सरपंच भगवान सैनी, मुकेश यादव, जयपाल गुर्जर, मुकेश जांगिड़, अनमोल अग्रवाल, मौलाना अब्बू शहिद, सतीश, सलीम, बाबूलाल जांगिड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।