पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा के समर्थन में विशाल वाहन रैली 2 सितंबर को, सांभर के देवयानी सरोवर से होगी शुरु

रेनवाल। जैसे-जैसे राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे-वैसे फुलेरा विधानसभा क्षैत्र में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है।भाजपा के मुकाबले में यह हलचल कांग्रेस पार्टी में तेज देखी जा रही है।लगातार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी फुलेरा में अपना फीडबैक ले रहे है।
फुलेरा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के लिऐ 26 आवेदन भी आ चुके है।

इन्ही 26 आवेदनो में राजस्थान पुलिस प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी,पूर्व आईजी एवं राज्य कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने भी टिकट के लिऐ अपना आवेदन लगा कर फुलेरा सीट की राजनैतिक हलचल को और तेज  कर दिया है। उनके समर्थको ने भी अपने प्रयासो में तेजी लाते हुये क्षैत्र का सघन ‌जनसम्पर्क शुरु कर दिया है।

आयोजन समिति के अनुसार इसी कडी में 2 सिंतंबर को पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा के समर्थन में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा।इस विशाल वाहन रैली में लगभग 800 फोर विलर वाहनो का काफिला होगा जो विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद सांभर के देवयानी सरोवर से सुबह 11 बजे रवाना होगा। 

फुलेरा विधानसभा क्षैत्र के कई गांवो एवं शहरो से गुजरता हुआ शाम को रेनवाल के मुख्य बाजार से होता हुआ भगवती मैरिज गार्डन पहुचेगा जहाॅ एक बडी सभा का आयोजन होगा।

इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति द्वारा व्यापक तैयारीया की जा रही है।कांग्रेस विजय संकल्प सम्मेलन के रुप में पिछले 15 दिनो से व्यापक तैयारीयाॅ हो रही है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने