चौमूं। राधास्वामी बाग स्थित नेशनल इंजीनियरिंग पर चौथमल कुमावत की अध्यक्षता में लघु उद्योग भारती द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें लघु उद्योग भारती के महीने में बने नए सदस्यों का स्वागत किया गया और आगामी नए सदस्य बनाने के लिए प्रस्ताव लिया गया।
इसके उपरांत चौमूं इकाई के अध्यक्ष हंसराज ने बताया की चौमूं में आज 200 से अधिक लघु उद्योग चालू है। आज उनके सामने अगर कोई समस्या है तो वह रीको की है। सभी सदस्यों को एकजुटता के साथ काम करने व लघु उद्योग भारती के अधिक से अधिक सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया गया और रीको की समस्या का समाधान को लेकर लघु उद्योग भारती प्रदेश तक यह बात पहुंचाने के लिए अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की इकाई सचिवालय जाएंगे।
चौमूं इकाई के सचिव आलोक जांगिड़ ने बताया कि सरकार द्वारा चौमूं में भी रीको का आवंटन करना चाहिए। सन 1980 में जैतपुरा में रीको का आवंटन किया गया था इसके बाद चौमूं में एक भी रीको का आवंटन नहीं हुआ।
इस मौके पर पूरणमल गोगोरिया, कमलेश राजोतिया, मदन पवार, पप्पू यादव, नरेश जांगिड, ललित कुमावत, धर्मेंद्र कुमावत, बाबूलाल यादव आदि मौजूद थे।