रेनवाल । करणसर कस्बे स्थित पी. एन. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें जोबनेर उपखण्ड स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा ख्याति शर्मा पुत्री राकेश कुमार शर्मा (दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 98.33%) को 51000, मुस्कान शर्मा पुत्री सुनील कुमार शर्मा को 10वीं बोर्ड 2023 में 96% अंक 5100, नेहा कुमावत 93%, प्रिया तिवारी ,अश्विनी कुमावत , रोहित वर्मा, अंकित यादव आदि टॉपर विद्यारथियों को नक़द पुरस्कार एवं मैडल पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें कुलदीप सिंह नाथावत को लगातार 3 साल से 10वीं बोर्ड में गणित विषय में 100 में से 100 अंक एवं 100% परिणाम देने पर 11000 रूपया नक़द एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहीं पूनम तिवारी को सामाजिक विज्ञान मे 99%इंग्लिश मीडियम में एवं पूनम शर्मा को हिन्दी में 99% अंक देने पर ₹2100 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
अभिभावकों ने भी स्कूल में बच्चों की सुविधाओं के लिए खूब नक़द राशि, पुरस्कार एवं मिठाईयां दी, हरिओम हेमन्त कुमार शर्मा ने स्कूल में फर्नीचर, बोर्ड आदि जरूरी सुविधाओं के लिए 51000 रूपये अपनी तरफ से सप्रेम भेंट किए।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम से एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
इस अवसर पर करणसर उप सरपंच श्रवण कुमार मीणा, विद्यालय अध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत, समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक हरिओम शर्मा, ठा. मानसिंह शेखावत, क़िशोरमल ओला, घीसालाल कुमावत, गिरीराज जोशी, जगदीश प्रसाद ओला,
मोहन लाल वर्मा, श्रवण कुमावत, बी. एल .टेलर, भामाशाह कमल कुमार जैन, प्रीतम कुमार पाटनी, मंजू जैन, मुकेश शर्मा, अध्यापक हेमन्त कुमार शर्मा, एएनएम सुनीता रानी शर्मा, कांता कुमावत, पूनम तिवाड़ी, मुकेश ओला, कमलेश कुमावत, संजय जोशी, मुकेश तेतरवाल, लक्ष्मी कांत खोरवाल, धन्नालाल जाखड़, सुरेश कुमार वर्मा, रेणुका तिवाड़ी, कोमल सेपट,
सीता घासल, ममता यादव, सन्तोष स्वामी, नरेन्द्र शर्मा, रणवीर सिंह पालावत, असलम अली, घीसा लाल खींची, गौरू राम यादव फौजी, पिनू कंवर शेखावत, राधिका तिवाड़ी, प्रियंका कुमावत, हीना कंवर शेखावत, रेशमी पूनिया, रामचन्द्र स्वामी, राजकुमार शर्मा , कानाराम यादव फौजी, जय सिंह शेखावत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भूगोल व्याख्याता कांता कुमावत ने किया। अन्त में निदेशक परमानन्द पूनिया ने सभी का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।
राष्ट्रगान की धुन बजाकर विधिवत् रूप से कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके बाद डीजे पर देशभक्ति गीतों की धुन पर डांस किया व तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)