रेनवाल। कस्बे के दशहरा मैदान के पास स्थित मस्त महादेव मन्दिर मे आज महिलाओ ने कावड चढाई।हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी सैकडो महिलाओ ने कस्बे के चिलवाडी सरोवर से जल भरकर डीजे पर नाच गाने के साथ मस्त महादेव मन्दिर मे जल चढाया।
मस्त महादेव मन्दिर संध्या भजन मण्डल द्वारा इसका आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के वरिष्ठ सदस्य मोहन दास वैष्णव ने बताया कि आज अमावस्या के पावन दिन पर जो भगवान शंकर मस्त महादेव मंदिर मे सैकडो महिलाओ द्वारा जल चढाया गया वह बहुत प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर सुमन शर्मा, नन्दू स्वामी, पिस्ता सोनी, सुधा शर्मा, मीना यादव, भगवती देवी, सन्तोष शर्मा, कमला यादव सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)