चौमूं में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक हुई आयोजित

 



चौमूं । भाजपा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर चल रही मुहिम हर घर तिरंगा अभियान की कार्ययोजना को लेकर बैठक केसरगढ़ हवेली में संपन्न हुई।

बैठक में कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाई गई जिसमें 3 अगस्त से 10 अगस्त तक तिरंगा यात्रा चौमूं विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगरपालिका व 14 अगस्त को गढ़ गणेश से चौमूं नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुई निकालने  व तिरंगा वितरण करने का निर्णय लिया गया ।

कार्ययोजना बैठक में सीताराम बागड़ा, सुरेश गोदारा, अमित कुमावत, तेजपाल, मनोज शर्मा, अशोक गरेड, महेन्द्र यादव, हंसराज, अजय शर्मा, जसवंत कुमावत, शुभम जांगिड़, सुनील चोपड़ा, सुनील बागड़ा, युवराज, सूरज बिवाल, अजय, अनिल निठारवाल, श्याम स्वामी, साहिल सैनी, मोहन रेवाड़, राहुल चाहर, कृष्ण कुमावत, श्रवन नासना,  नरेंद्र गुर्जर, कृष्ण सोड सहित  सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने