रेनवाल। सोमवार को घोषित सीए फाउंडेशन के परीक्षा परिणाम में गुरुकुल एकेडमी के छात्र वैभव कुमावत ने 400 में से 310अंक , वंदना कुमावत ने 294अंक , राहुल मारू, दीपक कुमावत, नेहा नागा ने विद्यालय की कक्षा 12 वी कॉमर्स के साथ ही सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तम अंको के साथ पास की।
इसके साथ ही विद्यालय की छात्रा तनवी अग्रवाल , प्रियंक जैन ने भी इसी वर्ष सीए इंटरमीडिएट व चिरायु खंडेलवाल ने सीएमए परीक्षा में पूरे भारत में 31वा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया ।
संस्थाप्रधान योगेश जोशी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के विज्ञान वर्ग के 5 विद्यार्थी छवि जैन, भक्ति मालपानी, स्नेहा मुंडोतिया , हर्षिता पुनिया व विजय प्रताप सिंह को सूचना एवम तकनीकी विभाग के द्वारा इंस्पायर अवार्ड मिला जिसके अंतर्गत इन सभी विद्यार्थियों को कुल 20 लाख रुपए की छात्रवृती मिलेगी।
सभी छात्रों को विद्यालय परिवार के द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मान किया व उत्तम भविष्य की कामना की और बताया कि विद्यालय के वाणिज्य संकाय व विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी न केवल बोर्ड परीक्षा अपितु सीए, सीएस , सीएमए, एमबीए , आईआईटी, नीट आदि परीक्षा में दिन प्रतिदिन सफलता के नए आयाम छू रहे है।
विद्यालय से उत्तीर्ण हुए अनेक विद्यार्थी आज एमएनसी कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत है। इस अवसर पर कैलाश शर्मा , रवि पारीक , द्वारका प्रसाद , योगेश शर्मा, अनिल शर्मा , योगिता सोलंकी, नरेंद्र दग्गड, गजेंद्र सिंह,सुरेश सारवान आदि मौजूद रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )