विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय,नागौर एवं कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरीजी महाराज (बॉस) का रेनवाल में हुआ भव्य स्वागत, अपने आशीर्वचनो में गाय की पूजा को बताया सर्वोपरी

 




रेनवाल। कस्बे के माहेश्वरी भवन चल रही कथा नानी बाईरो मायरो व श्री गोपाल महायज्ञ में आज दिनांक 9 अगस्त को बॉस का आगमन हुआ।गौमाता के जयकारो के साथ पैट्रोल पम्प से माहेश्वरी भवन तक निकले भव्य जुलूस में सैकडो गौभक्त एवं कार्यकर्ता बाॅस के साथ रहे। रेनवाल में पहली बार पधारे बाॅस की एक झलक देखने एवं आशीर्वाद लेने के लिऐ लोग उमड पडे।

रेनवाल में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाये गये एवं सैकडो जगह फुल एवं माला से सम्मान हुआ।उसके बाद माहेश्वरी भवन पहुचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनो,कार्यकर्ताओ,गौभक्तो एवं नानी बाईरो मायरो आयोजन समिति द्वारा बाॅस का जोरदार स्वागत किया गया। युवाओ में बाॅस के नाम से विख्यात विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय,नागौर एवं कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरीजी महाराज आज रेनवाल में हो रही कथा नानी बाईरो मायरो एवं गोपाल महायज्ञ में पधारे।

इस अवसर पर मुख्य कथा वाचक पण्डित चन्द्रप्रकाश शास्त्री ने गौसेवार्थ के लिऐ गुरुजी के प्रयासो एवं कार्यो के बारे में रेनवाल की आम जनता को अवगत कराया।इसके बाद बास ने अपने आशीर्वचन देते हुये गाय की पूजा को सर्वोपरी बताया।युवा वर्ग को भी कडी मेहनत करने की सलाह भी दी।समाज में टूटते घरो पर भी चिंता करते हुये सभी को अपने माता-पिता की सेवा करने की भी सलाह दी।



इस अवसर पर गोसेवार्थ आयोजित कथा में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओ,कार्यकर्ताओ एवं गौभक्तो,पत्रकारो का भी महामण्डलेश्वर द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर भवन निशुल्क देने पर समाज अध्यक्ष अशोक असावा एवं माहेश्वरी समाज का आभार भी व्यक्त किया गया।गौकथा से प्रेरित होकर रामपुरा निवासी समाजसेवी एवं राजकीय शिक्षक गिरधारी निठारवाल ने एक महिने का वेतन हर वर्ष नागौर गोशाला में देने का सकल्प लिया। 

इस अवसर पर कामधेनु सेना की जयपुर जिलाध्यक्ष नीलम साईवाल, पूर्व पुलिस महानिदेशक हरिप्रसाद शर्मा,युवा नेता राजेश ककरालिया, गौरीशंकर शर्मा,महेश मालपानी,खेमाराम भांवरिया,अग्रवाल समाज अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सीताराम बासनीवाल,

भाजपा नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला,राजेश रावत,बनवारी प्रजापत,ग्यारसी लाल प्रजापत,सांवरमल मेहरा, गोमित्र मण्डल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत,विजय गुर्जर,शुभम शर्मा,विकास प्रजापत,पीयूष बिडसर, रामनारायण कुमावत,मदनलाल कुमावत,शिक्षक रामगोपाल पारीक,बलवीरसिंह राठौड,गोविंदसिंह राठौड,माहेश्वरी महिला मण्डल की कार्यकारिणी सहित सैकडो गौभक्त उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने