शिक्षकों की मांगों के लिए शिक्षा बचाओ एवं सद्बुद्धि यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन

 



चौमूं । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश संगठन के आह्वान पर जयपुर प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तर पर  शिक्षा बचाओ पदयात्रा  एवं सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन  किया गया है। जिलाध्यक्ष चौथमल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 11 सूत्रीय मांग पत्र  को लेकर वेतन विसंगति  को लेकर गठित सावंत और खेमराज कमेटी को सार्वजनिक कर तत्काल लागू करने ,एसीपी लाभ 8,16,24, 

एवं 32 वर्ष पर सेवाकाल में देय हो,राज्य सेवा में प्रोबेशन काल सेवाकाल में एक बार करने, नियमित  डीपीसी  करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण, शिक्षकों को बीएलओ एव शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने एनपीएस  कार्मिकों की तकनीकी समस्या दूर करने ,उपार्जित अवकाश की सीमा 300 से ज्यादा बढ़ाने , 

माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू करने , संविदा भर्ती पर रोक, ऐच्छिक सेटअप परिवर्तन को लेकर शहीद स्मारक जयपुर में शिक्षा बचाओं एवं सद्बुद्धि यज्ञ  हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षको , कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ,ने आहुतियां दी । 

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा  सरकार से कई बार इस मांग पत्र को लेकर  निस्तारण हेतु मांग की गई तथा उपशाखा से लेकर प्रदेश स्तर तक  चरणबद्ध तरीके से सरकार को ज्ञापन दिए गए लेकिन सरकार ने तानाशाही रवैया को अपनाकर शिक्षकों के हितों की अनदेखी की हैं। संगठन के संरक्षक उमराव वर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से मांगों को रखा हैं। 

परंतु सरकार ने अभी तक सकारात्मक विचार नहीं किया । नौरंग सहाय भारती ने कहा कि संगठन को  मजबूर होकर शिक्षकों के हितों के लिए शिक्षा बचाओ एवं सद्बुद्धि यज्ञ  का आयोजन प्रदेश  के सभी मुख्यालयों पर कार्यक्रम रखा गया हैं। कार्यक्रम का संचालन ताराशंकर शर्मा जिलामंत्री प्रथम एवं अर्जुनसिंह जाट  जिला मंत्री  द्वितीय ने किया।   

शिक्षकों,अतिथियों , पदाधिकारियों का परिचय पवन दत्त पाण्डेय जिलाध्यक्ष जयपुर प्रथम ने करवाया। कार्यक्रम में  दिलीप कुमार शर्मा, मेघराज शर्मा, प्रमिला वर्मा, पवन दत्त पाण्डेय , गजानंद  टीलावत, रोहिताश दादरवाल, निर्विकार शर्मा, ओमप्रकाश बुनकर , रंजू सुरोलिया, निधि छिपा,रामावतार शर्मा, अभिनव त्यागी,रमेश कुमार गुप्ता, कुलदीप पाठक, हरफूल सारण, मक्खन लाल शर्मा, ब्रह्मदत्त शर्मा, अजय कुमार शर्मा, रघु शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, ओमप्रकाश टेलर, भगवान सहाय, अली शेरखान आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने