चौमूं। मोरीजा के राउमावि की पूर्व छात्रा भूमिका मीणा का आईआईटी में चयन होने पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश जिंगोनिया, उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार शर्मा व समस्त स्टाफ ने भूमिका व उसके माता -पिता इन्दा देवी व रमेश मीणा का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया व मिठाई खिलाकर ख़ुशी व्यक्त की। मोरीजा में मीणो की ढाणी निवासी भूमिका का चयन इलेक्ट्रिकल ब्रांच आईआईटी धनबाद में हुआ है।
विषम परिस्थितियों को पार कर आईआईटी में चयनित भूमिका ने बताया की सच्ची लगन व कड़ी मेहनत ही सफलता दिला सकती है, मुझे अभी और कड़ी मेहनत करनी है और मेरा सपना है की मैं आईएएस बनकर देश व समाज को बेहतर सेवाएं देकर मेरे गॉंव का नाम रोशन कर सकू।
व्याख्याता मुकेश हाटवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान व्याख्याता भुवनेश मीणा, निधि काँवत, तरुणा यादव, कजोड़ मल कुम्हार, जगदीश प्रसाद शर्मा, विक्रम मीणा, अर्जुन लाल बुराडिया, शंभु दयाल शर्मा, मुकेश जाट, रवि कुमार, सांवर मल सेरावत, सांवर मल यादव, प्रेम शर्मा, सुनीता प्रभाकर, कमला मीणा, अंशु शर्मा, विजय सिंह, निर्मल कंवर, मदन लाल सैनी, आशुतोष शर्मा, मनीष कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।