सब्जी मंडी की अव्यवस्थाओं पर भारतीय किसान संघ की आंदोलन की चेतावनी

 



चौमूं।  भारतीय किसान संघ तहसील चौमूं की मासिक बैठक आज दिनांक 7 अगस्त 2023 को कृषक विश्रामगृह कृषि मंडी  चौमूं  में प्रांत महामंत्री  सांवरमल सोलेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए निर्णय किया गया जिन ग्रामों में ग्राम इकाई बनी हुई है उनको छोड़कर शेष ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आगामी 31 अगस्त से पहले ग्राम संयोजक बनाने का निर्णय किया गया। इसके बाद आगामी 13 सितंबर को ग्राम उदयपुरिया में एक दिवसीय संयोजकों का अभ्यास वर्ग आयोजित करने का निर्णय किया।

बैठक के बाद सब्जी मंडी का किसान संघ के पदाधिकारियों ने मौका मुआयना किया जहां बहुत अधिक अनियमितताएं पाई गई।  सब्जी मंडी में आने वाले किसानों को आवागमन की विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।  इसका मुख्य कारण सब्जी मंडी में स्थित दुकानों के सामने अव्यवस्थित रूप से बैठने वाले माशाखोर है। लाइसेंसधारी दुकानदार कुछ राशि लेकर के इन माशाखोरों को बेतरतीब तरीके से बैठा देते हैं जिससे किसानों को सुबह-सुबह अपनी उपज बेचने में बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ता है।

निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी की ढेर लगे हुए थे।  आने वाले किसानों के लिए बनाई गई प्याऊ व बाथरूम गंदगी से अटे पड़े थे।  इनके कारण किसानों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

निरीक्षण के बाद किसान संघ के पदाधिकारी सब्जी मंडी की समस्याओं से अवगत कराने के लिए सब्जी मंडी सचिव ओम प्रकाश के कार्यालय में गए वहां सचिव  सीट पर नहीं मिलें। 

इस पर उनके सहायक को समस्याओं की जानकारी दी व  समस्याओं के त्वरित निराकरण  करने के लिए सचिव  को अवगत करवाने के लिए कहा। यदि फिर भी मंडी प्रशासन द्वारा सुधार नहीं किया जाएगा तो आगे चलकर भारतीय किसान संघ इन समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगा।

आज की बैठक में जिलाध्यक्ष  शैतान राम शेरावत, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह नाथावत, मंत्री अजय पलसानिया, उपाध्यक्ष चौथमल जाट, संरक्षक सोहन यादव, प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश लांबा, विपणन प्रमुख हनुमान सहाय डागर, सहकारिता प्रमुख बालूराम निठारवाल, 

विद्युत प्रमुख नंछूराम घासल, युवा प्रमुख नवीन पारीक, पूर्व तहसील अध्यक्ष लालाराम घौसल्या, डॉ ब्रजमोहन सिंह, प्रभु सामोता, हरिभगवान कुमावत, प्रहलाद सहाय शर्मा, रामावतार सोनी उमेश सिंह, राकेश शर्मा, सूणीलाल सोढ, रामेश्वर घौसल्या आदि उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने