राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

 



चौमूं। ग्रामीण राजीव गांधी ओलंपिक खेल 5 अगस्त 2023 से राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें  ग्रामीण  खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया जिला जयपुर में भगवान पुरी महाराज के सानिध्य, जगदीश प्रसाद  मानावत प्रधानाचार्य के निर्देशन एवं सरपंच मुकेश मीणा के देखरेख में खो - खो, कबड्डी, शूटिंगबॉल, क्रिकेट, रस्साकशी, फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। जिसमें क्रिकेट में B ग्रुप विजेता रहा। खो - खो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया विजेता रही । कबड्डी में D टीम विजयी रही। रस्साकशी में ग्रामीण महिलाएं विजय रही। 

सह-संयोजक महेंद्र कुमार बुनकर व्याख्याता, चौथमल कुमावत व्याख्याता, मुकेश महला, कैलाश चंद गुर्जर, रीतू असनानी, खेलकूद प्रभारी कमला यादव, भीम सिंह, राजबाला कंवर, अर्पणा मीणा, स्नेह सिहाग, प्रियंका मीणा, सुमित्रा मीणा, बीना शर्मा, पवन पूनिया, सुरेश कुमार सैनी, निर्मला मौर्य, विजय कुमार शर्मा, मूलचंद लेखरा, मुकेश यादव खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन चौथमल कुमावत व्याख्याता ने किया। खेलकूद  प्रतियोगिताओं के आयोजन में ग्रामीण जनों के साथ पूर्व छात्र-छात्राओं की सराहनीय भागीदारी रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने