रेनवाल। कस्बे के माहेश्वरी भवन चल रही कथा नानी बाईरो मायरो व श्री गोपाल महायज्ञ में दिनांक 9 अगस्त को बॉस का आगमन होगा।
कामधेनु सेना की जयपुर जिलाध्यक्ष नीलम साईवाल ने बताया कि किशनगढ़, रेनवाल (जयपुर) के माहेश्वरी भवन गोसेवार्थ चल रही कथा नानी बाईरो मायरो व गोपाल महायज्ञ कार्यक्रम में कामधेनु सेना संस्थापक एवं विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय,नागौर के संस्थापक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरीजी महाराज (बॉस) का आगमन होगा।
शर्मा ने बताया कि महामण्डलेश्वर के आगमन को लेकर कामधेनु सैनिकों,बॉस के फैन युवा व अन्य नागरिकों में अत्यन्त उत्साह है। बॉस के स्वागत सम्मान के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। उस समय सैकड़ो की संख्या में कामधेनु सैनिक, बॉस के फैन युवा व अन्य नागरिक रहेगें मौजूद।
गौरतलब है की प्रसिद्ध कथा वाचक पं. चन्द्रप्रकाश शास्त्री के मुख्य सानिध्य में 6 अगस्त से 10 अगस्त तक माहेश्वरी भवन में गौसेवार्थ कथा नानी बाईरो मायरो व गोपाल महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )