भामाशाह बिरदीचंद गोयल से मेडल पाकर विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे, आगामी बोर्ड परीक्षा में और भी अच्छे अंक लाने का विद्यार्थियों ने दिया वचन

 



चौमूं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर में आज राज्यस्तरीय सम्मानित भामाशाह बिरदी चंद गोयल ने  सत्र 2022-23 में सभी बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, स्कूल बेग एवं स्टेशनरी व स्थानीय परीक्षाओं में टॉपर विद्यार्थियों को बैग और पेन देकर सम्मानित किया। 

वही विद्यालय में ऑल ओवर परफॉर्मेंस में प्रथम 3 विद्यार्थियों को हाथ घड़ी देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता यादव एवं एसडीएमसी सदस्यों ने भामाशाह बिरदी चंद गोयल का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता यादव ने अपने सबोधन में कहा की बिरदीचंद गोयल की जितनी तारीफ की जाए कम है। 


उन्होंने कहा की करीब 74 स्कूलों में ये कुछ न कुछ बांटते रहते है। दिल्ली में रहते है फिर भी समय निकाल कर यहाँ आते है और बच्चों को जरूरत की सामग्री देकर उन्हें प्रोत्साहित करते है  ऐसे भामाशाह की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। गोयल ने कहा की अपने क्षेत्र के जरूरत मंद बच्चों की सहायता करेंगे तो वे हमारे क्षेत्र का ही नाम रोशन करेंगे इससे ज्यादा मुझे क्या ख़ुशी होगी। 

उन्होंने विधार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए प्रेरित भी किया। मेडल पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भामाशाह का आभार व्यक्त किया और आगामी बोर्ड परीक्षा में और भी अच्छे अंक लाने का वचन भी दिया।  



इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ननछू राम केसवा, विद्यालय स्टाफ सहित  अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। भामाशाह बिरदी चंद गोयल मैडल व पेन व पप्पू अली गरीब नवाज फेब्रिकेशन रामपुरी द्वारा बेग बांटे गए।  

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर... 



इस अवसर पर व्याख्याता रेनू सोनी, लोकपाल मीना ,भीमाराम जाट वरिष्ठ शिक्षक सीताराम कुमावत हेमराज योगी, मनीष शर्मा, नरेंद्र सैनी ,सीमा सैनी, सुजिता यादव, सन्तोष चुलेट, शारीरिक शिक्षक केसरदेव एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने