रेनवाल। हर मंगलवार कि भाति इस मंगलवार को भी मस्त महादेव मन्दिर मे संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया । यह पिछले 10 महीने से हर मंगलवार को इस पाठ का आयोजन किया जाता है।
पुजारी बोदूराम योगी ने बताया कि इस पाठ का आयोजन मस्त महादेव मण्डल द्वारा किया जाता है ।इसमे महिला,पुरूष व बच्चे के द्वारा इसको संगीतमय बनाकर बोला जा रहा है। ओर धर्म के कार्य को आगे बढाने का काम भी कर रहे है।
इस अवसर पर मौजूद भक्त पुजारी बोदूराम योगी, मोहनदास वैष्णव, मंगल शर्मा, पंकज सोनी, शिव कुमार सोनी, अशोक कुमावत, महेश कुमावत, अवधेश शर्मा, राजू योगी, कान्हाराम कुमावत, शिवजी शर्मा, आत्माराम सोनी, कुन्जबिहारी सोनी, दिनेश पारिक सहित अनेक भक्त लोग उपस्थित रह कर अपनी सेवाऐ दे रहे है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)