सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ विद्याधरसिंह चौधरी ने सालासर हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना, कार्यकर्ताओ की मिटिंग में भारी उत्साह के साथ किया चुनावी आगाज, पिता स्व. डाॅ हरिसिंह चौधरी के प्रति लोगो के प्रेम का जताया आभार

 
रेनवाल। फुलेरा विधानसभा क्षैत्र से कांग्रेस की टिकट पर पिछला चुनाव लडने वाले प्रत्याशी विद्याधरसिंह चौधरी ने आज लगभग सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ सालासर मंदिर में दर्शन किये एवं पूजा अर्चना करते हुये भगवान हनुमानजी का आशीर्वाद लिया।

सालासर में आयोजित एक मिटिंग में अपने विचार रखते हुये उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ एवं वरिष्ठजनो से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की।

रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल के अनुसार सालासर धाम में विस्तार हुई इस चर्चा में विद्याधरसिंह चौधरी ने सभी से सहयोग की अपील की। कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाऐ एवं फुलेरा विधानसभा के सर्वांगीण विकास में राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा दी गई सौगाते तथा पिछले पांच वर्ष से क्षैत्र की जनता से जुडाव एवं तीनो नगरपालिका,दोनो पंचायत समिति,जिला परिषद की पांचो सीटे,पंचायतो के चुनावो में काग्रेस के दमदार प्रदर्शन को विद्याधरसिंह चौधरी ने अपना आधार बताया।
इस पर उपस्थित सभी लोगो ने उनका जोरदार तालियो से उत्साह वर्धन करते हुये अपना पुरा समर्थन दिया।सालासर धाम के आशीर्वाद,अपने पिता के फुलेरा से विशेष प्रेम को स्मरण करते हुये कार्यकर्ताओ के भारी उत्साह के मध्य आज सालासर धाम से विद्याधरसिंह चौधरी ने चुनावी आगाज किया।   

इससे पूर्व फुलेरा-सांभर से होते हुये रेनवाल तहसील चौराहे से एक बडी रैली के रुप में फुलेरा विधानसभा क्षैत्र के लगभग सभी पंचायतो एवं चारो नगरपालिका के सैकडो कार्यकर्ताओ ने विद्याधरसिंह चौधरी के साथ सालासर धाम के दर्शन किये।
इस अवसर पर रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,सांभर प्रधान सहदेव गुर्जर,रेनवाल प्रधान संतोष वर्मा,प्रधानपति गिरधारी बरूड,नगरपालिका उपाध्यक्ष छीतरमल परेवा,फुलेरा नगरपालिका अध्यक्ष संगीता अग्रवाल,सांभर-फुलेरा ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा मेघवाल,

रेनवाल  ब्लाक अध्यक्ष श्रवण डीडल,पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल गीला,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश बाजिया,भागीरथ सेपट,भवर बाजिया,नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश रैगर,फुलेरा युथ कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बांगडवा,

वार्ड पार्षद महेन्द्रसिंह सुल्तानिया,शंकर सोनी,गोपी दायमा,ईसाक भाया तेली,धर्मेन्द्र चौधरी,पंचायत समिति सदस्य मगनीराम ताकर सहित सैकडो कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने