सनातन संघ ने स्कूली बच्चो को किये फल वितरित

 



रेनवाल। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सनातन संघ के पदाधिकारीओ द्वारा आज विद्यालय के बच्चो को फल वितरित किये गये।कस्बे की माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर की छात्राओ को फल वितरित करते हुये सनातनी संघ के पदाधिकारीओ ने स्कूली बच्चो को श्रावण मास के सोमवार की शुभकामनाऐ भी दी।

इस अवसर सनातनी संघ के ब्रह्मप्रकाश सोनी,सीए देवेन्द्र सारडा,भॅवरलाल कुमावत,गजानंद सोनी के साथ माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर की व्यवस्थापिका जानकी दीदी,प्रधानाचार्य रश्मि तिवाडी,सव्यवस्थापक विष्णु जाखोटिया सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे‌। ( विष्णु जाखोटिया  रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने