श्रीमाधोपुर। इलाके के बागरियावास में आज शहीद सुल्तान सिंह की स्मृति स्थल पर शहीदों की शहादत को नमन किया गया। शहीद सुल्तान सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि पर शहादत को नमन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 22 अगस्त,2008 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए बागरियावास निवासी शहीद सुल्तान सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक स्थल पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती,हरियाणा विधायक लक्ष्मण नांपा,पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा,पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत,भारतीय सेना के कर्नल नरेंद्र सिंह शिक्षाविद् दयाराम महरिया,सरपंच केशरसिंह, नांगल भीम सरपंच महेंद्र वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद की शहादत को नमन किया।
उपस्थित जनसमूह तथा मंचासीन अतिथियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद की शहादत को नमन किया। इस दौरान एनसीसी के विद्यार्थियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्पांजलि अर्पित की। शहादत को नमन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि शेखावाटी अंचल की आज देश और विदेश में पहचान यहां के शहीदों के बलिदानों के कारण है।
शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज देश का प्रत्येक नागरिक खुली हवा में सांस ले रहा है तो उसके पीछे शहीदों की कुर्बानी है। इस दौरान सीकर सांसद सरस्वती ने सांसद कोटे से शहीद स्मारक स्थल पर शहीद सुल्तान सिंह पुस्तकालय में कंप्यूटर सेट तथा पुस्तकों के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा।
पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा तथा हरियाणा विधायक लक्ष्मण नांपा ने कहा कि शेखावाटी ने देश को सर्वाधिक शहीद दिए हैं और यहां के रणबांकुरे अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा कर रहे हैं। इस दौरान शहीद स्मारक स्थल पर बने पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों के द्वारा वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया।
एडवोकेट सुभाष भारतीय ने बताया कि रलावता शहीद सुभाष मंगावा की वीरांगना अनीता देवी,हांसपुर शहीद महेश निठारवाल की वीरांगना सुमन देवी तथा सहित सुल्तान सिंह की माता जड़ाऊ देवी का माला पहनाकर श्रीफल भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। वीरांगनाओं के सम्मान समारोह के साथ ही समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।