श्रीमाधोपुर। स्वतंत्रता सेनानी पंडित बंशीधर शर्मा नांगल का राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड विजेता प्रधानाध्यापक अशोक तिवाड़ी मऊ के नेतृत्व में शाला के शिक्षकों ने विद्यालय के कक्षा कक्षों में 10 छत पंखे लगाए।
उत्सव प्रभारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि भीषण उमस और गर्मी के चलते गर्मी से बेहाल विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए सभी कक्षा कक्षों में अतिरिक्त 10 छत पंखे स्वयं संस्था प्रधान तिवाड़ी शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा, पिंकी कुमारी, मुन्नालाल पबड़िया एवं भूदाराम कुमावत के सहयोग से लगाए गए।
तिवाड़ी ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित मे स्टाफ द्वारा दिए जा रहे हर संभव सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। तिवाड़ी ने बताया कि उन्होंने विद्यालय में अक्टूबर 2019 में कार्यग्रहण किया था तभी विद्यार्थियों की हर प्रकार की जरूरतों एवं सहयोग के लिए भामाशाहों तथा स्टाफ के सहयोग से विद्यालय में विद्यार्थी निःशुल्क स्टेशनरी बैंक की स्थापना तत्कालीन सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी जयपुर मुरारी लाल राव की मौजूदगी में की थी।
जिसके माध्यम से अनवरत विद्यार्थियों को निःशुल्क समस्त प्रकार की शिक्षण सामग्री जूते जुराब टाई बेल्ट एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के अलावा छात्राध्यापिका अनिता घसिया, कोमल काजला, छात्राध्यापक गुलशन कुमार सैनी सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।