रेनवाल। कस्बे की श्री महावीर शिक्षण संस्थान में आज जयपुर पुलिस विभाग की ओर से अपराध सतर्कता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अपराध सतर्कता कार्यक्रम के तहत बच्चों को समाज में व्याप्त अपराधों से दूर रहते हुए आपराधिक तत्वों के शिकार होने से बचने के गुर बताए।
जयपुर से पधारे पुलिस विभाग के आला अधिकारीओ में आईजी जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता,जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार आदि ने विद्यालय के छात्र-छात्राओ से संवाद किया तथा साइबर क्राइम और सेक्सुअल हार्समेंट जैसे संगीन विषयों के बारे में बताते हुए POSCO से रूबरू करवाया। सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूल के साथ-साथ कॉलेज एवं बीएड के विद्यार्थियों ने भी संवाद में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में जोबनेर डिप्टी अनूप सिंह चौधरी तथा रेनवाल थानाप्रभारी सुरेशसिंह पहाडिया,हैड कास्टेबल अमरसिंह मीणा ने भी बच्चो से संवाद करते हुये पुलिस की सामान्य प्रक्रिया से अवगत कराया एवं हमेशा पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की। समाज में सुरक्षित वातावरण के लिए सचेतता एवं सतर्कता जरूरी होती है इस पर अपने विचार रखते हुये आला अधिकारीओ ने समाज में सजग रहने की बात कही।
इससे पूर्व संस्थान निर्देशक बी.आर. भुखर ने जयपुर पुलिस विभाग के पधारे हुये सभी आला अधिकारीओ का स्वागत किया। इस मौके पर हिंदी मीडियम के प्रिंसिपल घनश्याम कुमावत , राजेश चौधरी ,सांवरमल स्वामी , रतन सिंह शेखावत एवं समस्त स्टाफ ने सहयोगात्मक तरीके से साथ देते हुए ध्यान से सुना।
प्रधानाचार्या कंचन चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)