रेनवाल। कस्बे के असावा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के आज दूसरे दिन शिव-पार्वती के विवाह प्रसंग में भक्तजनो को इतना आनंद आया की सभी भक्तजन बाराती बनकर काफी देर तक भजनो पर नाचते रहे ।
मुख्य यजमान रामजीदास नंदकिशोर असावा परिवार द्वारा कस्बे के पत्थर मण्डी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के आज दुसरे दिन कथावाचक के रुप में बडे मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोरजी शरण ने अपनी मधुर वाणी से सभी भक्तो को भाव विभोर कर दिया।
दोपहर दो बजे से शाम छ बजे तक चलने वाली कथा में आज दुसरे दिन परीक्षित जन्म,भीष्म उपाख्यान,वराह अवतार,कपिलो व्याख्यान एवं शिव-पार्वती विवाह प्रसंग सुनाया गया।
भगवान शिव-पार्वती की बनी सजीव झांकी में राजकुमार असावा एवं रश्मि असावा ने सभी को भाव-विभोर कर दिया जिससे सभी भक्तजन बाराती बन कर बडी देर तक भजनो पर नाचते रहे।
इस अवसर पर निर्मलादेवी असावा,माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक असावा,विमल-पूनम असावा,शरद-नेहा असावा,माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष विजयालक्ष्मी असावा,युवा संगठन अध्यक्ष जुगल सारडा सहित सैकडो भक्तजन उपस्थित रहे।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)