हरसहाय यादव के कार्यकाल को 'एक साल बेमिसाल' के रूप में मनाया

 



जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग चेयरमेन हरसहाय यादव का कार्यकाल "एक साल बेमिसाल"  कार्यक्रम में एआईसीसी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र सेन , स्टेट कोर्डिनेटर लोकेश सैनी, भंवर लाल विश्नोई  , अरविन्द जायसवाल , महासचिव सरिता जानू , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह राठौर, दशरथ कटौत्या, एस के चौधरी आदि ने माला पहनाकर कर मिठाई खिलाई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र सेन ने कहा की जब से राज ओबीसी विभाग के चेयरमेन हरसहाय यादव ने पदभार ग्रहण किया है  तब से अब तक घर नही बैठे और ओबीसी मे प्रदेश मे अलख जगाने का काम किया है और जारी है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने