मिश्रा परिवार ने लक्ष्मीनाथ मंदिर में कराया सहस्त्रघट का आयोजन, पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत, उपखंड अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

 



रेनवाल। कस्बे के मध्य में स्थित प्रसिद्ध मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर में आज मिश्रा परिवार ने सहस्त्र घट का आयोजन कराया।इस अवसर पर  यजमान दिलिप मिश्रा एवं विरेन्द्र मिश्रा ने परिजनो एवं ईष्टमित्रो के संग भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं महा आरती की।

इस अवसर पर आयोजित महाप्रसादी में पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत, नवनियुक्त उपखंड अधिकारी भारतभूषण दीक्षित, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल जोगीदास, डाॅ.रामप्रसाद लाखरान, 

रेनवाल क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह शेखावत, डाॅ.मुकेश शर्मा, संजय तोतला, डाॅ.के एल सोनी, दौलतसिंह खंगारोत, लक्ष्मीकांत तोतला, राजेश रावत, प्रकाश शर्मा, रमेश बिडसर, जगदीश शर्मा, महेश परवाल, चन्द्रप्रकाश शर्मा, गिरधारी सांखला, जयनारायण प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ( विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने